माँ के लिए कुछ पंक्तिया || Best maa images

best quotes of maa

दोस्तों , माँ की भूमिका हम सब के जीवन अहम होता है , माँ ही है जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चो से प्रेम करती है । जब भी आपके जीवन में कोई कठिनाई आए माँ आपके साथ होती है माँ सुख – दुःख दोनों में एक जैसा स्नेह करती है । हम आज माँ पे बने ‘ बेस्ट कोट्स ‘ डाल रहे है ।

best quotes in maa in hindi
best quotes in maa in hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है

best quotes in maa in hindi
best quotes in maa in hindi

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,

मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है

best quotes in maa in hindi
best quotes in maa in hindi

मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ, कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!

“भगवान् हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”

“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पुँछा माँ से, कब तक युही अपने कंधे पर सोने देंगी..

माँ ने कहा बेटा: तब-तक की जब तक लोग मुझें अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”

जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी

मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!

हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं 

माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी, जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…

किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मेने….

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

Share on Facebook
Tweet
Follow us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *