नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की सच्ची कहानी

नवाजुद्दीन-सिद्दकी-

नवाजुद्दीन सिद्दकी आज हिंदी फिल्‍मों के जाने माने अभिनेता हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कई महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे है। शुरुवाती दौर में बहुत से छोटे किरदार मिले, उन्‍हें उनके अभिनय के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड , बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड और ढेर सारे पुरस्‍कारों से भी ‘नवाजा’ जा चुका हैा

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी निजी जिंदगी

सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मुज़फ्फरनगर जिले के छोटे से गाँव बुधना में हुआ था। उनका जन्म एक ज़मीनदारी मुस्लिम परिवार में हुआ था। ये अपने आठ भाई-बहनों में वे सबसे बड़े है। एक बार दिल्ली में, एक नाटक देखने के बाद ही उनमे एक्टिंग करने की रूचि पैदा हुई और वे दिल्ली की नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिल ले लिए और नाटक में भाग लेने लगे ।

करियर

छोटा कद और सावला चेहरा एक हीरो की तस्वीर से कोसो दूर होता है और फिर मुम्बई में भी इनको निराशा ही हाथ लगी। कई साल बीत गए और अब तक नवाज़ (Nawazuddin Siddiqui) को फिल्मो में एक एक सीन मिलने लगा और फिर पैसो के लिए कई फिल्मो में वो भीड़ का हिस्सा बनने लगे

अभिनय की शुरुआत आमिर खान की फिल्म, सरफरोश से की थी। इसके बाद फिल्म शूल , जंगल , मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आए थे। मुंबई में आने के बाद इन्होंने टीवी धारावाहिकों में काम के लिए गए , पर कुछ खास सफलता नहीं मिली। इन्होंने एक छोटी फिल्म, द बायपास में इरफान खान के साथ काम किया था।

2002 से लेकर 2005 तक इनके पास ज़्यादातर समय कोई काम नहीं था। वह रहने के लिए चार अन्य लोगों के साथ फ्लैट साझा करना पड़ता था। यह समय काफी दिक्कतों वाला था। किराये के पैसे न होने के कारण इन्हें अपने सीनियर का खाना बनाना पड़ा।

2012 में ही अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे भाग में इन्हें प्रमुख भूमिका में लिया गया और इस फिल्म ने इन्हें एक उत्तम अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया।

शादी

नवाजुद्दीन की शादी अंजलि से हुई है। उनकी एक लड़की है जिसका नाम शोरा है।

फिल्मो के नाम :

सरफ़रोश

शूल (1999 फ़िल्म)

जंगल

दिल पे मत ले यार!!

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

द बाइपास

मुद्दा – द इश्यू

मुन्ना भाई एम बी बी एस

फैमिली

आजा नचले

एक चालीस की लास्ट लोकल

मनोरमा सिक्स फीट अंडर

ब्लैक फ्राइडे

ब्लैक एंड ह्वाइट

फिराक़

न्यूयॉर्क

देव-डी

पीपली लाइव

देख इंडियन सर्कस

कहानी

पतंग

पान सिंह तोमर

गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 1

गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 2

चिटगाँव

तलाश

मिस लवली

आत्मा

बॉम्बे टॉकीज

शॉर्ट्स

लायर्स डाइस

मॉनसून शूटआउट

द लंच बॉक्स

अनवर का अजब किस्सा

किक

बदलापुर

बजरंगी भाईजान

माँझी – द माउंटेन मैन

रमन राघव 2.0

तीन (ती३न)

लायन

फ्रीकी अली

हरामख़ोर

रईस

इन डिफेंस ऑफ फ्रीडम

जग्गा जासूस

मॉम

मुन्ना माइकल

बाबूमोशाय बंदूकबाज़

The Maya Tape

कार्बन (२०१७ फ़िल्म)

मुक्काबाज़

जीनियस

मंटो

सेक्रेड गेम्स

पेट्टा

ठाकरे

घूमकेतु

फोटोग्राफ

रात अकेली है

बोले चूड़ियाँ

सरफ़रोश

शूल (1999 फ़िल्म)

जंगल

दिल पे मत ले यार!!

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

द बाइपास

मुद्दा – द इश्यू

मुन्ना भाई एम बी बी एस

फैमिली

आजा नचले

एक चालीस की लास्ट लोकल

मनोरमा सिक्स फीट अंडर

ब्लैक फ्राइडे

ब्लैक एंड ह्वाइट

फिराक़

न्यूयॉर्क

देव-डी

पीपली लाइव

देख इंडियन सर्कस

कहानी

पतंग

पान सिंह तोमर

गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 1

गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 2

चिटगाँव

तलाश

मिस लवली

आत्मा

बॉम्बे टॉकीज

शॉर्ट्स

लायर्स डाइस

मॉनसून शूटआउट

द लंच बॉक्स

अनवर का अजब किस्सा

किक

बदलापुर

बजरंगी भाईजान

माँझी – द माउंटेन मैन

रमन राघव 2.0

तीन (ती३न)

लायन

फ्रीकी अली

हरामख़ोर

रईस

इन डिफेंस ऑफ फ्रीडम

जग्गा जासूस

मॉम

मुन्ना माइकल

बाबूमोशाय बंदूकबाज़

The Maya Tape

कार्बन (२०१७ फ़िल्म)

मुक्काबाज़

जीनियस

मंटो

सेक्रेड गेम्स

पेट्टा

ठाकरे

घूमकेतु

फोटोग्राफ

रात अकेली है

बोले चूड़ियाँ

Share on Facebook
Tweet
Follow us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *